मामला गौमाता की मृत्यू का - मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा  न्यास ने किया आंदोलन : सौपा नायब तहसीलदार को  ज्ञापन

मामला गौमाता की मृत्यू का - मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा  न्यास ने किया आंदोलन : सौपा नायब तहसीलदार को  ज्ञापन

मामला गौमाता की मृत्यू का - मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा  न्यास ने किया आंदोलन : सौपा नायब तहसीलदार को  ज्ञापन

पशु चिकित्सकों के डॉक्टरों पर करें उचित कार्यवाही -प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव


रतलाम/D I T NEWS :- मध्य प्रदेश युवा शिवसेना गौ रक्षा  न्यास रतलाम द्वारा  प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पर  मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं गृहमंत्री के नाम नायब तहसीलदार ज्ञापन प्रस्तुत किया गया  

ज्ञापन का वचन महिला जिला अध्यक्ष नेहा बोरासी और। प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव  ने किया पशु चिक्तसिको सस्पेंड करने एवं गौ माता को न्याय दिलाने के संबंध में इस प्रकार प्रकहै कि 27 जनवरी 2024 को सुबह 6 बजे जिला अध्यक्ष नेहा बौरासी को सूचना प्राप्त हुई कि एक गाय गंभीर बिमारी अवस्था में सड़क पर पड़ी है, जिसकी जानकारी मिलते ही हम सभी सदस्यगण व गाय की हालत को देखा तथा गाय गंभीर अवस्था में बीमार थी। गाय की गंभीर अवस्था को देखते हुये तत्काल विटनरी डॉक्टर्स से संपर्क किया गया तथा गाय की संपूर्ण स्थिति दशाई गई डाक्टर द्वारा आने में काफी देर करने के बाद दूसरे डाक्टर को फोन लगाया। इस तरह व भोपाल हेल्प लाईन नम्बर पर भी फोन लगाया गया, परन्तु कोई प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं हुआ तथा डॉक्टरों की लापरवाही के चलते गाय ने लगभग 8:30 पर दम तोड़ दिया

नेहा बोरासी ने बताया कि हमारे द्वारा डाक्टर प्रताप सिंह शेखावत मो. नं. 9303961727, डाक्टर शंकर मो. नं. 9111695307, डाक्टर देवेन्द्र अलावा मो. नं. 9340707695 व हेल्प लाईन नं. भोपाल 7552780800 पर संपर्क किया गया था, परन्तु इन सभी की लापरवाही के चलते गाय ने दमतोड़ दिया, जबकि यह डाक्टर सरकार से मोटी तनाख्तह प्राप्त कर रहे है उसके बावजूद समय पर ड्यूटी करने पर लापरवाही बरत रहे है।

 अत आपसे से निवेदन है कि इस तरह के लापरवाह डॉक्टर्स पर सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाहिये ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो तथा किसी मासूम जानवर की जान न जाये तथा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाये जाने पर भी पशुओं की जान जा रही, जिसके चलते रोड पर गतिअवरोध बनाया जाना जरूरी है तथा कालोनियों में भी गतिअवरोध होना बहुत जरूरी है तथा मुख्यमंत्री से निवेदन है कि गाय माता को राष्ट्र पशु घोषित किया जाये। 

ज्ञापन प्रस्तुत करते 
समय महिला प्रदेश अध्यक्ष भारती यादव, महिला जिला अध्यक्ष नेहा बोरासी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनीष पांडे, युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र पुरोहित,युवा मोर्चा महिला जिला अध्यक्ष रेखा चौहान,  नगर अध्यक्ष  मुकेश राठौर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नाथूलाल पनौला, विजय सोलंकी, नगर उपाध्यक्ष राजेश शर्मा, परमेश्वर भाटी, महेश राठौर, लाखन सिंह पवार,ज्योति पांडे, घनश्याम चौधरी, राम लखन मालवीय, सोनू सोलंकी, अभिषेक पवार, प्रवीण सीरवी, मनीष गिरवाल, सुमित रेनडा, विकास डिंडोर, मुकेश पाटीदार,चंदन परमार, विष्णु साहू, आकाश मालवीय, परमानंद कटारिया, अमन गौसर, गोकुल एवं समस्त पदाधिकारीकरण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे