भाजपा समर्थक मंच में संजू पांडे को मिली नई जिम्मेदारी

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-UPnews-bjp-BJPnews-upnews

भाजपा समर्थक मंच में संजू पांडे को मिली नई जिम्मेदारी

भाजपा समर्थक मंच" में संजू पांडे को मिली नई जिम्मेदारी

सुनील पाठक (पूर्वांचल ब्यूरो) 

UP/ D I T NEWS :- भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते आज पूरे विश्व में प्रसिद्ध है भाजपा के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जीऔर उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज मेरे देश को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा और प्रदेश और देश के कई दलों का सहयोग लेकर सरकार बनाए जो आज देश और प्रदेश में सफलतापूर्वक चल रहा है ऐसे में ही भाजपा समर्थक मंच एक ऐसा मंच जो हर चुनाव में भाजपा को सहयोग  करता चला आ रहा है भाजपा समर्थन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव "एडवोकेट" ने पूरे प्रदेश में नहीं देश में भी भाजपा समर्थक मंच विस्तारीकरण किया है। आपको बताते चलें आज पूर्वांचल के गोरखपुर में भाजपा समर्थक मंच तब चर्चा में आया जब मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में भाजपा समर्थक मंच महिला अध्यक्ष  को प्रमुख समाजसेवी एवं आम जनमानस के लिए संघर्ष करने वाली महिला संजू पांडे को गोरखपुर जनता अध्यक्ष बनाया गया बनाया गया है कि संजू पांडे भाजपा समर्थक मंच के (प्रदेश महामंत्री एवं गोरखपुर मंडल अध्यक्ष सुनील पाठक) के संपर्क में आई और उन्होंने इसे गोरखपुर जनपद के जिला अध्यक्ष बनने की चर्चा की। जिसको संजू पांडे ने स्वीकार कर लिया यह सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण  श्रीवास्तव को मिली तो उन्होंने उनकी कार्य कुशलता को देखते हुए इनको जिला अध्यक्ष घोषित कर दिया अब यह जिम्मेदारी प्रकार संजू पांडे ने एक मुलाकात के दौरान बताया कि भाजपा समर्थक मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जो मुझको जिम्मेदारी दी है उसको मैं बखूबी पूरा करूंगी और समाज के हर तब के से मिलकर उनका हर संभव सहयोग करूंगी जिला अध्यक्ष बनने के बाद हम महिलाओं की समस्याओं पर विशेष ध्यान देंगे। आपको बताते चलें की संजू पांडे पेशे से नर्स हैं। इसलिए महिला जिला अध्यक्ष के साथ-साथ (नर्सेज प्रकोष्ठ) की भी जिम्मेदारी दी गई है। क्योंकि गोरखपुर जनपद नहीं प्रदेश में भी प्राइवेट और गवर्नमेंट सेक्टर में महिला नर्सिंग काम करती हैं जिनके साथ आए दिन कहीं ना कहीं उत्पीड़न की घटनाएं सामने आती है लेकिन उनकी समस्या को दबा दिया जाता है और उनकी समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं होता है। संजू पांडे के महिला जिला अध्यक्ष बनने से बहुत सारी समस्याओं का समाधान होना निश्चित है।