चौथे बड़े मंगलवार के पावन पर्व पर विशाल भंडारा का आयोजन, उमड़े भक्तगण
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnewnews-upnews-vishalbhandara-Yogiadityanath

सुनील पाठक ,पूर्वांचल ब्यूरो, गोरखपुर,
UP गोरखपुर/ D I T NEWS :- शहर के बेतिया हाता क्षेत्र के सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज रोड पर ज्येष्ठ मास के चौथे बड़े मंगलवार के पावन पर्व पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। आयोजन के प्रमुख गरीबों, लाचारो,मजलूमो ,के मसीहा एवं श्री नारायण बिल्डटेक परिवार श्रीप्राग रेस्टोरेंट के प्रबंधक एवं डायरेक्टर भोलेंद्र नाथ दुबे एवं परिवार तथा उनके सहयोगी टीम द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समस्त हिंदू समाज के देवता बजरंगबली के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रवेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई घंटे तक बजरंगबली के संगीतमय भजन का कार्यक्रम चला रहा।
भक्तगण भजन का आनंद उठाते रहे जो भी भक्तगण आते उनको पट्टा बनाकर एवं चंदन लगाकर स्वागत किया गया। उसके बाद प्रसाद ग्रहण करता है यह कार्यक्रम 5:30 बजे शुरू हुआ और देर रात 10:30 बजे तक चलता रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम आयोजक और उनकी टीम लगातार लगी रही।
कार्यक्रम में लगभग 5 से 700 लोगों की संख्या प्रसाद ग्रहण की ।लोग आते रहे भजन का आनंद लेते रहे और प्रसाद ग्रहण करते रहें। विशाल भंडारा कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ,भाजपा नेता भानु मिश्रा, गोरखपुर नगर निगम पार्षद अजय राय ,भोजपुरी एवं भक्ति गायक मनोज मिश्रा मिहिर, संजय मिश्रा, रामनाथ गुप्ता ,विश्वजीत त्रिपाठी पार्षद नगर निगम गोरखपुर ,विकास पांडे ,डॉक्टर उपमा दुबे ,सुनील, दीपक, टुन्ना, भारतीय किसान यूनियन (लोक शक्ति) के प्रदेश मीडिया प्रभारी /महासचिव सुनील हलढर, समेत हजारों भक्तगण मौजूद रहे।