कई महीने से दौड़ रही महिला फरियादी, लेकिन नहीं मिल रहा है न्याय, जिम्मेदार बेखबर

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Gorakhpurnews-UttarPradeshnews-upnews

कई महीने से दौड़ रही महिला फरियादी, लेकिन नहीं मिल रहा है न्याय, जिम्मेदार बेखबर

ब्यूरो गोरखपुर, 

गोरखपुर के कैंपियरगंज क्षेत्र के डुमरिया निवासी किसान नेत्री (गीता पति भीम शंकर )का गांव के ही राम नगीना पुत्र बुद्धू से जमीन का विवाद कई महीनो से चल रहा है इसके संबंध में करमैनी  चौकी पर भी कोई सुनवाई न करके सुलभ कर दिया गया। सुलह में कुछ शर्ते भी थी महिला पढ़ी-लिखी नहीं थी और अंगूठा भी लगवा दिया गया महिला के गरीबों  का बढ़िया फायदा जिम्मेदारों ने उठाया।और विपक्षी को जमीन के मामले में ₹5000, से 10000 तक स्थानीय चौकी ने विरोधी को दिलवाया था लेकिन विरोधी फिर भी नहीं मान रहा है और उसे महिला के साथ लगातार  मारपीट और गाली गलौज पर उतारू रहता है जिस महिला काफी परेशान रहती है उसे हमेशा भय और खतरा अपने विरोधी से बना रहता है कि भविष्य में कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाए ऐसे में तो उसे महिला के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया है जो कोर्ट में विचाराधीन है और फर्जी बता रही है विरोधी मनवढ और दबंग किस्म के हैं । पीड़ित गीता के अनुसार उसके लड़के भी क्षेत्र के अनैतिक कामों में व्यस्त रहते हैं।चौकी से लेकर एसएसपी गोरखपुर और मुख्यमंत्री तक शिकायत कर डाली लेकिन अभी तक कोई न्याय नहीं मिला है ।और ऐसी भी सूचना रही है कि विरोधी सार्वजनिक रास्ता और और बंजर की जमीन पर कब्जा करना चाह रहा है। इस संबंध में स्थानीय चौकी इंचार्ज और थाना अध्यक्ष कैंपियरगंज से संपर्क करना चाहा तो बात नहीं हो पाई। अब देखना यह है कि स्थानीय प्रशासन और थाना मिलकर  इस महिला की समस्या का समाधान कर सकता है या इसमें किसान यूनियन इस महिला की कोई मदद के लिए आगे आएगा आपको बताते चलें की जानकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष को भी हो चुकी है।