हाट की चौकी पुलिस ने तीन युवकों को सट्टा लिखते रंगेहाथ पकड़ा, 4 हजार की राशि की जप्त... देखें वीडियो
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Satta-juaa-sattekeviruddhkaarvayi-hatkichauki-ratlampolice

रतलाम/D I T NEWS :- शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध ग्राफ को देखते हुए एसपी अमित कुमार का लहजा सख्त है। एसपी द्वारा सभी थानों प्रभारीयो और चौकी प्रभारियों को अपराध पर सख्त नजर रखने को लेकर सख्त निर्देश दिये है। इसी निर्देश के तहत हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत और उनकी टीम ने तीन लोगों को सट्टा लिखते रंगेहाथ पकड़ा। तीनों लोगों के पास से पुलिस ने चेकिंग के दौरान इनके पास से करीब 4 हजार रुपए की राशि जप्त की।
हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत और उनकी पुलिस टीम ने सुहेल खान, दशरथ गरवाल को सट्टा लिखते रंगेहाथ पकड़ा। इसके बाद सुभाष नगर से संजू नामक युवक को भी पकड़ा। बता दें कि नवागत चौकी प्रभारी पंकज राजपूत का चौकी प्रभार लेने के बाद उनकी यह पहली कार्रवाई है। पंकज राजपूत ने बताया कि एसपी साहब के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान जारी है। अपराध के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।
बता दे कि रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में लगातार अपराधियों के विरुद्ध रतलाम जिले में कार्यवाही की जा रही है, जिस पर हाट की चौकी प्रभारी पंकज राजपूत द्वारा नित्यानंद मार्केट शहर सराय से अवैध सट्टा अंक लिखते तीन आरोपियों को हिरासत में लिया चौकी प्रभारी बताया कि क्षेत्र में चल रही अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए अथक प्रयास लिए जाएंगे।
Advertisement..