अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सर्किल जेल रतलाम में बंदियों ने किया योग अभ्यास

News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-circlejail-antarrashtriyyogdivas-jilajail

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सर्किल जेल रतलाम में बंदियों ने किया योग अभ्यास

रतलाम/ D I T NEWS :- मध्यप्रदेश के सर्किल जेल रतलाम में 21 जून 2025 अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य की थीम पर तीन दिवसीय इंटिग्रेटेड योग महोत्सव जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया के प्रयासों से भारत सरकार आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल का सामूहिक योगाभ्यास योगाचार्य पतंजलि योगपीठ हरिद्वार जिला रतलाम

के विशाल कुमार वर्मा, डाॅ. रामेंद्र गुप्ता द्वारा उप जेल अधिक्षक ब्रजेश मकवाना के मार्गदर्शन में जेल परिसर स्थित प्रकृतिमय खुले वातावरण में बंदियों द्वारा किया जा रहा जहाँ जीवन में घटित हर नकारात्मक भावों से मुक्त होकर योगमय नव रुपांतरण सकारात्मकता लिए मन वचन कर्म से अपने आप को शारीरिक मानसिक बौद्धिक रूप से समृद्ध बनाने की और अग्रसर किया गया मुख्य आयोजन एकरूपता समरसता लिए 21 जून को शासन द्वारा निर्धारित समय पर निर्धारित प्रोटोकाल अनुसार किया जाएगा l