नेताओं को आपके वोट से मतलब है बाद में आप किस हाल में रहते हो उनसे उनको कोई मतलब नहीं_ जीवन सिंह शेरपुर 

नेताओं को आपके वोट से मतलब है बाद में आप किस हाल में रहते हो उनसे उनको कोई मतलब नहीं_ जीवन सिंह शेरपुर 

मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है, बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा मिशन है

नेताओं को आपके वोट से मतलब है बाद में आप किस हाल में रहते हो उनसे उनको कोई मतलब नहीं_ जीवन सिंह शेरपुर 


 जावरा/ D I T NEWS :- निर्दलीय प्रत्याशी जीवन सिंह शेरपुर ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के गांव 
हरियाखेड़ा,बाराखेड़ा, अयाना आजमपुर डोडिया, बोरखेड़ा,कुशलगढ़, अंगेठी,हतनारा व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया शेरपुर का
 हार फुल व फटाके फोड़ते हुए घर-घर आत्मीयता से स्वागत किया व बुजुर्गो ने आशीर्वाद दिया और उनकी जीत की कामना भी की प्रत्याशी ने जनता से वादा किया कि विधायक बनने के बाद वह जनता की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।
वे रविवार को जावरा शहर के हुसैन टेकरी,बामन खेड़ी, धाकड़ चौराहा, महेंद्र नगर, मीना पुरा, हमालपुरा, वह शहर में अन्य जगह जनसंपर्क करेंगे।

जनसंपर्क के दौरान एक बुजुर्ग महिला ने रोते हुए कहा कि मेरे ना तो रहने का मकान है ना सरकार की ओर से कोई योजना का लाभ मिलता है मैं बहुत दु:खी हूं जीवन सिंह शेरपुर ने कहा कि आज तक आपके पास में वोट लेने नेता आए हैं आज आपका बेटा आया है मैं आपका सारा दुख दर्द खत्म कर दूंगा और आपको सारी योजनाओं का लाभ दिलवा कर आपके लिए पक्का मकान भी बनवाऊंगा बस आप एक बार मुझे आशीर्वाद दीजिए। 

जनसंपर्क के दौरान जीवन सिंह शेरपुर बोले की इस विधानसभा क्षेत्र में हर गरीब वर्ग परेशान है लेकिन विधायक को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है ना विपक्ष को
नेताओं को आपके वोट से मतलब है बाद में आप किस हाल में रहते हो उनसे उनको कोई मतलब नहीं एक बुजुर्ग महिला रोते हुए अपना दुख दर्द बताती है कि मेरे पास में मकान नहीं है मन बड़ा दुखी होता है यह नेता केवल सत्ता में रहने के लिए आते हैं इनको विकास से कोई मतलब नहीं है ना आपके दुख दर्द परेशानियों से कोई मतलब है। लेकिन मैं  विपत्ती के समय हर मतदाता के साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करने का प्रयास करूंगा मेरे लिए राजनीति महत्वकांक्षा नहीं है, बल्कि जनता जनार्दन की सेवा करना ही मेरा मिशन है, लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी बस एक बार ऑटो रिक्शा पर बटन दबाकर मुझे विधानसभा भेज दीजिए  इस मौके गांव के वरिष्ठ लोग सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।