सामाजिक संस्था एक पहल फाउंडेशन एवं सनरेंज हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा बच्चो को स्पोस्ट एवं मार्शल आर्ट में रुचि
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

रतलाम/ D I T NEWS :- सामाजिक संस्था एक पहल फाउंडेशन एवं सनरेंज हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा बच्चो को स्पोस्ट एवं मार्शल आर्ट में रुचि एवं आकर्षण को बढ़ाने के उद्देश्य से दिनांक 1 मई 2025 से 31 मई 2025 तक एक भव्य समर स्पोर्ट्स कैंप मिल्लत नगर, दारुल उलूम रजाए मुस्तफा के पास ग्राउंड, रतलाम मेंआयोजित किया गया |
उपरोक्त जानकारी देते हुए एक पहल संस्था के अध्यक्ष एवम् मार्शल आर्ट कोच शोएब खान ने बताया कि इस कैम्प को आयोजित करने के पीछे संस्था का उद्देश्य बच्चो में वर्तमान में स्पोर्ट से बढ़ती दूरियों को ख़त्म करना और स्पोस्ट एवं मार्शल आर्ट में बच्चों की रुचि को बढ़ाना है आगे कोच शोएब खान ने बताया कि संस्था के बैनर तले यह उनका पहले कैंप है जिसमें उन्हें बड़ी सफलता हासिल हुई इस कैम्प में क्षेत्र सहित आस पास के कई नौनिहालों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया ! कैंप को पूरी तरह निःशुल्क आयोजित किया गया था ताकि हर वर्ग के नौनिहाल इस कैम्प का हिस्सा बन सके इस कैम्प को आयोजित करने में सहयोगी के तौर पर सनरेंज हाई सेकेंडरी स्कूल की बड़ी भूमिका रही जिसको काफी सरहाया गया एवं समर स्पोर्ट्स कैम्प को रोजाना समय पर नियमित रूप से संचालित किया गया !
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पूर्व जिला खेल अधिकारी श्रीमती ताहिरा खान, समता शिक्षा स्कूल के प्रिंसिपल इफ्तिखार अहमद (तौसीफ सर), पत्रकार तौसीफ निजामी, ई लव रतलाम इंस्टा पेज के ऑनर आफताब खान एवं सनरेंज हाई सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर सोहेल खान उपस्थित रहे एवं अतिथियों द्वारा बच्चो का मार्गदर्शन भी किया गया
इस अवसर पर आयोजक संस्था एवं सनरेंज हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा कैम्प में भाग लेने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए एवं सनरेंज हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा कैम्प से जुड़े सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया गया। मार्शल आर्ट कोच शोएब खान द्वारा बच्चो का डेमो प्रदर्शित भी कराया गया !
इस अवसर पर विशेष रूप से अजहर खान, फहीम खान , शाकिर शेख ,हैदर उद्दीन, फैजान मिर्ज़ा, ओवेस मालिक, इमरोज़ मिर्ज़ा तथा एक पहल टीम के मेंबरों सहित बच्चों के परिवार एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे !
कार्यक्रम का संचालन पत्रकार तौसीफ निजामी ने किया एवं आभार फहीम खान (सर) ने माना
कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को बिस्किट वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया
भवदीय
शोएब खान
अध्यक्ष एक पहल फाउंडेशन
एवं कोच मार्शल आर्ट
Advertisement....