बे खौफ बदमाश, शहर में चाकू बाजी की घटना एक युवक की मौत
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

रतलाम/ D I T NEWS :- रतलाम शहर में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके है कि आचार सहिता के बीच पुलिस और प्रशासन की सख़्ती का भी डर नहीं है। इसी बीच आज शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग पर एक बदमाश ने चाकू से हमला कर 23 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के अनुसार शहर के माणक चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजना बस स्टेण्ड से अमृत सागर के बीच एक बदमाश ने सिलावटों का वास निवासी प्रवीण उर्फ़ पप्पू पिता सुनील 23 वर्षीय पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना को अंजाम देकर हमलावर आरोपी मौके से फ़रार हो गया। वही घटनास्थल पर मौजूद लोगो ने घायल प्रवीण को जिला अस्पताल पहुंचाते हुए पुलिस को घटना की सुचना दी।
वही खून अधिक बहने की वजह से घायल प्रवीण की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वही खबर लिखे जाने तक हमलावर की पहचान स्पष्ट नहीं हुई है।