सहायक सचिव 8 हजार रू रिश्वत की लेते हुआ ट्रैप, पीएम आवास की किश्त डालने के बदले मांग रहा था 10 हजार की रिश्वत
Assistant-Secretary-of-Gram-Panchayat-Aakhveni-Tehsil-Jawara-was-caught-taking-a-bribe-of-8-thousand-rupees-was-demanding-a-bribe-of-10-thousand-in-exchange-for-depositing-the-installment-of-PM-Awas-Yojana

रतलाम/ D I T NEWS :- जावरा तहसील के ग्राम पंचायत आख्यावेनी में एक सहायक सचिव प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त खाते में डलवाने के नाम पर 10 हजार रुपए की राशि की मांग कर रहा था। आवेदक की लोकायुक्त को शिकायत पर एक ट्रैप बनाया गया जिसमें सहायक सचिव अमरु वरतिया को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।
दरअसल आवेदक रमेश डाबी निवासी ग्राम आख्यावेनी तहसील जावरा जिला रतलाम द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन अनिल विश्वकर्मा को शिकायत आवेदन पत्र देकर शिकायत की थी कि सहायक सचिव अमरु वरतिया द्वारा प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त बैंक खाते मे डलवाने के लिए लिए 10 हजार की रिश्वत मांगी जा रही है। शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन के द्वारा डीएसपी राजेश पाठक के माध्यम से करवाया गया जिसमे शिकायत सत्य पाई गई तथा अनावेदक सहायक सचिव अमरु वरतिया 4 मई को ग्रामपंचायत आख्यावेनी तहसील जावरा जिला रतलाम को ग्रामपंचायत कार्यालय ग्रामपंचायत आख्यावेनी मै 8 हजार रु की रिश्वत लेते हुये ट्रैप किया गाया है।
ट्रैप करने में टीम में ये थे शामिल
राजेश पाठक DSP, निरीक्षक दीपक शेजवार , प्र.आरक्षक कन्हैयालाल धनगर, आरक्षक श्याम शर्मा, उमेश कुमार, स्टेनो रमेश डाबर एवं टीम थे।
Advertisement..