विश्व पर्यावरण दिवस पर रावटी थाना परिसर में वृक्षारोपण

ditnews-News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-paudharopan-paryavarandivas-ratlampolice-raoti-rarotithana

विश्व पर्यावरण दिवस पर रावटी थाना परिसर में वृक्षारोपण

रतलाम/ D I T NEWS :- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को रावटी थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी दीपक मंडलोई, उपनिरीक्षक श्रीमती निशा चौबे सहित समस्त पुलिस स्टाफ ने सहभागिता निभाई।


कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में लगभग 20 पौधे रोपे गए, जिनमें बादाम, अशोक सहित अन्य प्रजातियों के पौधे शामिल हैं। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और परिसर को हरित व स्वच्छ बनाना है।
थाना प्रभारी मंडलोई ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है और वृक्षारोपण इसके लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और हराभरा वातावरण मिल सके। कार्यक्रम के अंत में सभी स्टाफ ने पौधों के नियमित संरक्षण और देखभाल का संकल्प लिया।

Advertisement....