CM काफिले की 19 गाड़ियों में मिलावटी डीजल भरने के मामले में हुआ स्पष्टीकरण,डीजल में मिला था पानी, जांच रिपोर्ट आई सामने
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews-Bharatpetroleum-petrolpump-water-ratlam mix

रतलाम/ D I T NEWS :- बीते दिनों रतलाम में हुई एमपी राइस कॉनक्लेव के लिए आए मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल से जुड़ी गाड़ियों में मिलावटी डीजल भरने के मामले में ही जांच रिपोर्ट सामने आई है। इस जांच रिपोर्ट से स्पष्ट हुआ है कि डीजल में पानी की मिलावट थी। 27 जून को एमपी राइज 2025 कार्यक्रम के दौरान सीएम के प्रोटोकॉल में शामिल 19 इनोवा कारें डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के मेसर्स शक्ति फ्यूल्स पाइंट से डीजल भरवाने के बाद बंद हो गई थीं।
रतलाम जिला प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेट्रोल पंप को सील कर तीन डीजल सैंपल लिए, जिन्हें बीपीसीएल लैब मांगलिया भेजा गया। अब आई जांच रिपोर्ट में डीजल में पानी की मिलावट की पुष्टि हुई है। पंप संचालक शक्ति बुंदेल और पंप मैनेजर अमरजीत डाबर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच में पाया गया कि पंप के डीजल टैंक में 197.43 लीटर पानी मौजूद था, और स्टॉक में 720 लीटर का अंतर मिला। घटना के बाद से पेट्रोल पंप अब तक बंद है और आगे की कार्रवाई पुलिस के हाथों में है।
Advertisement..