दस्तक अभियान प्रशिक्षण बाजना जनपद पंचायत सभाग्रह मे आयोजित किया
News-ratlam-letestnews-Hindinews-breaking-news-ratlamnews

रतलाम (बाजना)/D I T NEWS :-- दिनांक 17 जुलाई 2025 को स्टॉप डायरिया सह दस्तक अभियान (22 जुलाई से 16 सितम्बर 2025 ) का प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभाग्रह मे आयोजित किया गया इस प्राक्षिशण मे सीईओ श्री मनीष भवर सर, बी एम ओ डॉ हिमांशु राव, महिला एवं बाल विकास विभाग से प्रभारी एहतेशाम मंसूरी जी, शिक्षा विभाग से श्री कमलेश कटारा जी बी इ ओ, श्री विमल जी कोठारी , मीडिया कर्मी श्री देवड़ा जी, श्री जे पी कटारिया जी,श्री वीनस डेविड, शीतल मानकर मैम एवं समस्त सुपरवाइजर,सभी आशा सहयोगिनी,आशा कार्यकर्ता उपस्थित हुए, इसमें बीएमओ बाजना डॉक्टर हिमांशु राव द्वारा दस्तक अभियान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं बीपीएम मोइनुद्दीन अंसारी द्वारा दस्तक अभियान का प्राक्षिशण दिया गया l
दस्तक अभियान का मुख्य लक्ष्य बाल मृत्यु दर में कमी लाना है। 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को बाल्यकालीन बीमारियों से बचाना है। उन्हें स्वास्थ एवं पौषण सेवाएं प्रदान करना है। अभियान के दौरान एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तय मापदंड पर बच्चों की जांच करेंगे। जरूरत अनुसार जिंक टेबलेट, ओआरएस एवं अन्य जरूरी दवाईयां प्रदान करेंगे।