अयोध्या में श्री राम के चरणों में चढे़गा चांदी का अखंड श्री राम ज्योति दिपक 

News,ratlam,letestnews,Hindinews,breaking,news,ratlamnews,rammandir,ayodhyatemple,akhandJyotidip,ayodhyarammandir,pranpratishtha

अयोध्या में श्री राम के चरणों में चढे़गा चांदी का अखंड श्री राम ज्योति दिपक 

प्रभु श्रीराम की दीवानगी भक्त ने हनुमानजी से प्रेरणा और बनावा दिया चांदी का दिपक

रतलाम /D I T NEWS :- देश प्रदेश और रतलाम शहर में श्रीराम के भक्त अपने अपने तरिकों से अयोध्या में 22 जनवरी को हो रही प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के लिऐ तैयारियां कर रहें है । भक्त अयोध्या सें आए अक्षत कलश और पीले चावल घर घर लेकर पहुंच रहें है तो कहीं प्रभातफेरी निकल रही है ।भक्त अपनी अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य अनुसार वहा सामर्गी भेज रहें या लेकर जा रहें है ।

श्रीराम के परम भक्त हनुमान उनकी भक्ति का कोई सानी नही है जो संकटमोचन भी है 

एक बार फिर हनुमानजी श्रीराम की सेवा में हाजिर हो रहे है 22 जनवरी 2024 का दिन ऐतिहासिक दिन है 
हर कोई प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का इन्तजार कर रहा है और भक्ति में डुबा है ऐसा ही एक भक्त श्री राम की भक्ति में डुबा है और श्री बालाजी हुनमान की प्रेरणा से भक्त द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर भेजने के लिऐ 5 किलो चांदी का अखंड श्रीराम ज्योति दिपक तैयार करवाया है जो शहर के राजा श्री गढकैलाश मंदिर परिसर में बने श्रीराम मंदिर पर रखा है जहाँ श्रीराम ज्योति दिपक के दर्शन करने भक्त पहुंच रहे है जहां श्रीराम की आरती के साथ साथ विधिविधान  चांदी के दिपक की पुजा अर्चना कर  श्री बालाजी मंदिर पर भक्तों के दर्शन के लिऐ रखा गया है  यहां भी भक्त इस चांदी के दिपक के दिव्य दर्शन कर सकेंगे  फिर भक्त यहां से  शिव लिंग रुपी श्री राम ज्योति दिपक दिपक को लेकर अयोध्या के लिऐ  प्रस्थान करेंगे । इस चांदी के दिपक को बनाने में राजस्थान के जयपुर के कलाकारों द्वारा भव्य सुंदर नक्काशी की है  उदयपुर में मंदिर रुप में ( गोल आकार ) में बनाया गया है जिसका कुल वजन 5 किलों है दिपक की गोलाई 14 इंच और 18 इंच लंबाई है । ईसे बनाने में एक माह का समय लगा है और 8 से 9 कारीगरों द्वारा मिलकर बनाया गया है जिसकी लागत लगभग 5 लाख रुपये आई है ।

आखिरकार कई घंटे के सफर के बाद श्री राम भक्त भक्ति में लीन होकर हाथों में श्री राम अखंड ज्योति दीप को लेकर अयोध्या पहुंचे जहां पर मंदिर के संस्थापक श्री चम्पत राय जी को दीपक कि सुपुर्दगी दी गई और उनके द्वारा यह कहा गया है कि यह अखंड ज्योति दीप गर्भ ग्रह में रखा जाएगा