रतलाम के इकरार चौधरी अंसारी संभालेंगे कांग्रेस की नई कमान

इकरार चौधरी उज्जैन ग्रामीण के प्रभारी नियुक्त
रतलाम। D I T NEWS:-(रईस खान)/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट शेख अलीम ने प्रभारी महेंद्रसिंह वोहरा की सहमित से समाजसेवी इकरार चौधरी (अंसारी) को विभाग के उज्जैन ग्रामीण जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त किया है।
उज्जैन ग्रामीण प्रभारी नियुक्त किये जाने पर रतलाम और उज्जैन की जनता में हर्ष है। इकरार चौधरी अन्सारी के उज्जैन ग्रामीण प्रभारी बनने पर अल्पसंख्यक समाज में एवं संगठन में कांग्रेस में मजबूती प्रदान होगी।।